लखनऊ। प्रतापगढ़ के नरियांवा बूथ पर स्थिति उस समय बिगड़ गई, जब पूर्व प्रमुख बाबागंज मनोज शुक्ला की गाड़ी पर पथराव शुरू हो गया। अभी पुलिस इस स्थिति से निपट पाती कि चुनाव के दौरान वोटर ढोने के विवाद में फायरिंग शुरू हो गई। इसी के साथ महेशगंज थाना क्षेत्र के रामनगर बूथ पर साड़ी बांटने को लेकर विवाद शुरू हो गया और मामला ज्यादा बढ़ गया। पूर्व प्रमुख की स्कार्पियो और बाइक फूंक दी गई। कई और वाहनों में तोडफ़ोड़ की भेंट चढ़ गए। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम सदर, सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए। बवालियों की तलाश की जा रही है। इस घटना के कुछ देर बाद ही बाबागंज ब्लाक के आमीपुर बूथ से कुछ लोग मतपेटिका लेकर भाग गए।
रामपुर के दढिय़ाल मुस्तकम गांव में दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। फायरिंग और धारदार हथियार चले। स्वार थाने में एक पक्ष ने बारह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सम्भल के मंसूरपुर माफी में सुबह 11 बजे तक महिलाएं वोट डालने नहीं निकली। ग्राम प्रधान और ग्राम सभा सदस्य के लिए 66 जिलों में चौथे चरण का मतदान कड़े पहरे में चल रहा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने संबंधित जिलों के डीएम और एसपी को आचार संहिता का पालन कराने और शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिये हैं। अग्रवाल ने कहा है कि अगर किसी जिले में हिंसक वारदात हुई तो संबंधित अफसरों के खिलाफ आयोग कठोर कार्रवाई करेगा।