नई दिल्ली। सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय 14 मार्च 2014 से जेल में हैं। उन पर इन्वेस्टर्स के 24 हजार करोड़ रुपए नहीं लौटाने का आरोप है। सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय ने तिहाड़ जेल प्रसाशन को 1.23 करोड़ रुपए चुकाए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुब्रत रॉय ने सालभर तक तिहाड़ से ही मिनी ऑफिस चलाया। जेल में उन्हें एसी रूम, वाई-फाई, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लैपटॉप, डेस्कटॉप और स्टेनोग्राफर जैसी फैसिलिटी मिलीं। इन्हीं सब सुविधाओं के लिए उन्होंने यह रकम चुकाई है।