नई दिल्ली। यूपी के दादरी के बिसहेड़ा गांव में अब नया खेल शुरू हो गया है। सोमवार को कथित शुद्धिकरण मार्च निकाला जाएगा। यह वही गांव है जिसमें 28 सितंबर को कुछ लोगों की भीड़ ने बीफ की अफवाह पर 50 साल के इखलाक की उनके घर में घुसकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक इस मार्च का ऐलान गांव के मंदिर से किया गया है। पूरे गांव में छिड़का जाएगा गोमूत्र सूत्रों के मुताबिक शुद्धिकरण के नाम पर पूरे गांव में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बाद गंगाजल और गोमूत्र का छिड़काव होगा। सोमवार को मंदिर से जुलूस निकलेगा। गांव वाले इसमें शामिल होंगे।