लखनऊ। बाबरी कांड की 23वीं बरसी रविवार 6 दिसंबर को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में मुस्लिमों का कथित प्रतिनिधित्व करने वाली कई क्षेत्रीय पार्टियों और संगठनों ने एक साथ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जहां उन्होंने बाबरी मस्जिद को उसी विवादित जमीन पर दोबारा बनाने की और बाबरी विध्वंस के दोषियों को सजा दिए जाने की मांग की, वहीं साझा कार्यक्रम के तहत नए मंच की घोषणा भी की। इस साझा मुहिम में एक ही मंच पर जमा होने वाली पार्टियों में साथ थीं राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल, ऑल इंडिया इमाम्स काउंसिल (यूपी), मुस्लिम मजलिस, इंडियन नेशनल लीग, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, पिछड़ा जन सहित दल इसमें शामिल थे।