मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस 9 से आखिरकार रिमी सेन बाहर हो गई हैं। मंगलवार की रात को प्रसारित हुए एपिसोड में बिग बॉस ने रिमी को घर से बेघर कर दिया। इस तरह हफ्ते के बीच में रिमी को घर से बाहर करने का बिग बॉस ने कोई कारण भी नहीं बताया। एक तरफ रिमी के जाने से कुछ कंटेस्टेंट्स रो पड़े तो ज्यादातर उनके जाने से खुश थे। दरअसल शुरुआत से ही रिमी सबके लिए सिर दर्द बनी हुईं थी। वो कोई भी टास्क नहीं करती थी और हमेशा ही घर से बाहर जाने की बात करती रहती थी। टास्क न करने की वजह से बाकी घर वालों को दिक्कत होने लगी थी। रिमी की वजह से लग्जरी बजट जीरो होने जाने के बाद और घर में योग्य कंटेस्टेंट्स के घर से बेघर हो जाने के बाद रिमी सबके निशाने पर आ गई थी। उनके जाने की खबर सुनकर प्रिंस नरूला और किश्वर मर्चेंट रो पड़े थे। हालांकि ज्यादातर लोग उनके जाने से राहत महसूस कर रहे थे मगर कहीं न कहीं रिम्मी की सादगी और शांत स्वभाव घरवालों को रोने पर मजबूर कर रहा था।