अहमदाबाद। गुजरात में हुए स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे आज आएंगे। नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत और तालुका (तहसील) पंचायत के लिए दो चरणों में वोट डाले गए थे। 22 नवंबर को पहले चरण में छह महानगरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर, भावनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशनों के चुनाव के लिए वोट डाले गए। दूसरे चरण में 230 तालुका (तहसील) पंचायत, 56 नगर पालिका और 31 जिला पंचायतों के लिए 29 नवंबर को मतदान हुआ। गुजरात के 6 नगर निगमों में कुल 572 सीटें हैं. अहमदाबाद में 192, सूरत में 116, वडोदरा में 76, राजकोट में 72, भावगनर में 52 और जामनगर में 64 सीटें हैं। गौरतलब है कि सभी नगर निगमों पर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कब्जा है। मोदी के गुजरात छोडऩे के बाद ये चुनाव काफी अहम माना जाता है। इसे गुजरात का सेमीफाइनल कहा जा रहा है। पाटीदार समाज के आंदोलन के कारण भी इस चुनाव के नतीजे काफी अहम माने जा रहे हैं। गौरतलब है कि 2010 में सभी महानगरपालिकाओं और ग्रामीण इलाकों के चुनावों में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत प्राप्त किया था। फिलहाल भाजपा का 230 में 150 तालुका पंचायतों, 56 में 42 नगर पालिकाओं और 31 में से 30 जिला पंचायतों पर नियंत्रण है।