नेशनल डेस्क। बिजली क्षेत्र कर्मचारियों व अभियंताओं के एक संगठन ने बिजली (संशोधन) विधेयक 2014 के विरोध में आठ दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। संगठन का यह भी कहना है कि वार्ताओं में गतिरोध जारी रहने के कारण यह हड़ताल होनी अपरिहार्य है। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) ने एक बयान में कहा है कि केंद्रीय बिजली मंत्री से कोई प्रत्युत्तर नहीं आने से, गतिरोध है और अब आठ दिसंबर की हड़ताल अपरिहार्य नजर आ रही है। प्रस्तावित हड़ताल में 12 लाख बिजली कर्मचारी और अभियंताओं के शामिल होने की संभावना है।