बिजनेस डेस्क। मॉनिटरी पॉलिसी की रिव्यू मीटिंग में आरबीआई ने कोई सरप्राइज नहीं दिया है और रीपो रेट में कोई कटौती नहीं की गई है। सीआरआर भी 4 फीसदी पर स्थिर है। ध्यान रहे कि सितंबर में आरबीआई ने रीपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी जिस कटौती के बाद रीपो रेट 7.25 से 6.75 फीसदी हो गया था। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन कहा कि आगे गुंजाइश होने पर सेंट्रल बैंक इसमें कटौती करने को प्रतिबद्ध है। गवर्नर ने यह भी कहा कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई दर स्थिति पहले के अनुमान से बेहतर रहने की उम्मीद है।