नई दिल्ली। देश के अलग-अलग शहरों से पकड़े गए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट आपस में बात करने के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पाक एजेंट कैफेतुल्लाह खान और अब्दुल रशीद कोड वर्ड में ही बात करते थे। दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक पूछताछ के दौरान दोनों पाकिस्तानी जासूसों से मिली जानकारी और उनके मोबाइल से मिली बातचीत की रिकॉर्डिंग से ही पुलिस के एक्सपर्ट इनके कोड वर्ड तोडऩे में कामयाब हुए। ये लोग एक दूसरे से कोड वर्ड के जरिए ही बातचीत करते थे।