बिजनेस डेस्क। टाटा की नई हैचबैक कार जीका को ट्रेंड से हटकर बनाई गई कार माना जा रहा है। इस कार के जरिए टाटा मोटर्स, युवा खरीदारों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है। इस कार का डिजाइन ऐसा है, जिससे इसमें पारंपरिक टाटा वाहनों की झलक नहीं दिखाई दे रही है। जीका का इंडिका के एक्सओ प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। जीका में नए डिजाइन के हेडलैम्प लगाए गए हैं, जो जेस्ट और बोल्ट से बेहतर माने जा रहे हैं। फ्रंट से लेकर रियर तक टाटा ने जीका में काफी बदलाव किए हैं। इस कार के कुछ हिस्सों को देखने से आपको ह्युंडे की ग्रांड आई 10 की याद आ जायेगी।