नई दिल्ली। सरकार अब ये आंकड़े जाहिर नहीं करेगी कि पुलिस महकमे में कितने मुस्लिम काम कर रहे हैं। यह पिछले 16 साल में पहली बार है जब गृह मंत्रालय ने इस तरह का कोई फैसला किया है। दिलचस्प है कि पहली बार 1999 में एनडीए सरकार के दौरान ही ये आंकड़े सार्वजनिक किए गए थे कि पुलिस में मुस्लिम समुदाय के कितने लोग थे। नेशनल क्राइम रिकॉड्र्स ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट में यह आंकड़ा दिया जाता था। इसमें सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोगों की ही अलग से जानकारी दी जाती थी।