मुंबई। मेट्रो वन लिमिटेड (एमएमओपीएल) एक दिसंबर से मेट्रो किराया 5 रुपये बढ़ाएगी। कंपनी वर्साना-घाटकोपर के बीच मेट्रो का परिचालन करती है। कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, एमएमओपीएल ने किराये में हल्की वृद्धि कर रही है। इसके बावजूद मेट्रो भाड़ा किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों से भी उल्लेखनीय रूप से कम है। बढ़ा हुआ किराया एक दिसंबर से प्रभाव में आएगा। किराया अब 10, 20, 25, 35 और 45 रुपये होगा जो फिलहाल 10, 20, 30, और 40 रुपये है। इसी प्रकार, वापसी यात्रा के लिये किराया स्लैब 10, 20, 22.50, 30 और 35 रुपये होगा जो अभी 10, 15, 25, और 30 रुपये है।