नई दिल्ली। ठंड और कोहरे के बीच खूब दौड़ी दिल्ली, हाफ मैराथन के बाद ग्रेट दिल्ली रन में करीब 19 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। आठवें एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में सबसे पहले पुरुषों, महिलाओं के वर्ग की इलिट रेस शुरू हुई। महिलाओं के वर्ग में पहले ,दूसरे और तीसरे पायदान पर केन्या की एथलीट ने जीत हासिल की। पुरुषों के वर्ग में इथोपिया के एथलीट बिरहानु लिगेसी पहले नंबर पर रहे। हाफ मैराथन में आठ कैटिगरी में रेस हुई. जिसमें बुजुर्गों के वर्ग में रेस में भी लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। हाफ मैराथन के साथ ग्रेट दिल्ली रन का भी आयोजन किया गया।