नेशनल डेस्क। कांथापुरम के एक सुन्नी नेता ने बेहद शर्मनाक बयान दिया। अपने इस बेतुके बयान में उन्होने कहा कि लैंगिक समानता इस्लाम के खिलाफ है। उनका यह बयान सिर्फ यही खत्म नही हुआ। उन्होने आगे अपने दकियानूसी ख्यालातों का जगजाहिर करते हुए कहा कि महिलाएं कभी भी पुरुषों की बराबरी नहीं कर सकतीं। वह केवल बच्चे पैदा करने के लिए ही ठीक हैं। ऑल इंडिया सुन्नी जामियातुल उलेमा के प्रमुख एपी अबू बकर ने कहा कि महिलाओं के पास कोई दिमागी ताकत नहीं होती। पूरे ब्रह्मांड पर काबू करने का काम पुरुषों के ही हाथों में है। उसने कहा कि लैंगिक समानता को कभी वास्तविकता का रूप नहीं दिया जा सकता है।