लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्म दिवस से 31 दिसम्बर तक कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदेश के हर जिले में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आम जनता के मुद्दों को लेकर जिलों मे पद यात्रा करेगें और सरकारों की ेकरतूतें बताएगें। इन पद यात्राओं के कार्यक्रमोंं में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री और प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री सहित सहित कांग्रेस के बड़े नेता पदाधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे। कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी ने पत्रकारोंं से बातचीत में बताया कि धरने और प्रदर्शन में पूर्व केद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पदाधिकारी नेतृत्व करेंगे। श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रदे इन पदयात्राओं में में बढ़ती महंगाइ से आम जनता त्रस्त है। साम्प्रदायिक तनाव और ध्वस्त कानून व्यवस्था से लोगों में असुरक्षा है। सूखाग्रस्त किसानों को अब तक राहत राज्य और केंद्र सरकार की ओर से नहीं दी जा रही है। प्रदेश सरकार ने विभिन्न भर्ती घोटालों में प्रदेश के नौजवानों को धोखा दिया है जिसको लेकर कांग्रेस सड़कों पर आएगी और संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि पदयात्रा की शुरूआत नौ दिसम्बर को मेरठ से होगी । दस दिसम्बर को मुजफ्फरनगर, 14 दिसम्बर को बरेली, 15 दिसम्बर को मुरादाबाद, 16 दिसम्बर को अलीगढ़, 17 दिसम्बर को आगरा, 21 दिसम्बर को वाराणसी, 22 दिसम्बर को इलाहाबाद, 23 दिसम्बर को कानपुर, 24 दिसम्बर को झांसी, 29 दिसम्बर को गोरखपुर एवं 31 दिसम्बर को लखनऊ में पदयात्रा का कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें कांग्रेस के पदाधिकारी का र्यकर्ता और आम जन भाग लेंगे।