बिजनेस डेस्क। विदेशी बैंक एचएसबीसी ने भारत में अपना कारोबार बंद करने का फैसला किया है। बैंक के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि वैश्विक निजी बैंकिंग में भारतीय कारोबार की समीक्षा के बाद इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। उनका कहना है कि इस कदम से एचएसबीसी का कारोबार का सरल होगा साथ ही सतत विकास के लक्ष्य को पाने में भी मदद मिलेगी। हालांकि बैंक ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि आखिर क्यों वह भारत में अपना कारोबार समेट रहा है। एक दौर में जब भारत की एचएसबीसी ग्रोथ रेट 8 से 9 प्रतिशत थी कई विदेशी बैंकों ने यहाँ अपनी शाखाएँ खोली थीं, लेकिन उनमें से ज्यादातर बैकों को अब मुनाफा नहीं दिख रहा है।