नागपुर। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फिर से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों की जादूगरी के जाल में फंसाकर सात विकेट लिए जिससे भारत ने आज यहां तीसरा टेस्ट क्रिकेट मैच तीसरे दिन ही 124 रन से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। 11 साल बाद ये मौका आया है कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की है।
दक्षिण अफ्रीका के सामने 310 रन का लक्ष्य था। उसकी टीम ने सुबह दो विकेट पर 32 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन चाय के विश्राम के बाद 185 रन पर आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की धुंधली सी उम्मीद तब जगी थी जब कप्तान हाशिम अमला (39) और फॉफ डुप्लेसिस (39) क्रीज पर थे। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 72 रन जोड़े जो इस श्रृंखला की सबसे बड़ी साझेदारी भी है। भारतीय स्पिनरों ने फिर से अपनी बलखाती गेंदों का कहर बरपाया और विशेषकर अश्विन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने रहे। उन्होंने 66 रन देकर सात और मैच में 98 रन देकर 12 विकेट लिए। लेग स्पिनर अमित मिश्रा (51 रन देकर तीन विकेट) ने लंच के बाद छह गेंद के अंदर अमला और डुप्लेसिस को आउट करके दक्षिण अफ्रीकी खेमे में लौट रही खुशी को छीना। मोहाली में पहला टेस्ट 108 रन से जीतने वाले भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बेंगलुरू में दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि चौथा और अंतिम टेस्ट मैच नई दिल्ली में तीन दिसंबर से खेला जाएगा।