नेशनल डेस्क। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताकर एक नया बखेरा शुुरु कर दिया। हालांकि, भाजपा ने फारुख अब्दुल्ला के इस बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वो हमेशा भारत का अभिन्न हिस्सा रहा है। भाजपा नेता और केन्द्रीय राज्यमंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि हमें नहीं पता कि किस संदर्भ में ऐसा कहा गया है लेकिन ये हमेंशा भारत का हिस्सा रहा है। इसके बारे में कुछ और सोचने की जरुरत ही नहीं है।
भारत-पाकिस्तान की सीमा को लेकर राज्य के पूर्व सीएम ने कहा कि हमें समझने की जरूरत है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पाकिस्तान का और जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि लड़ाई किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। लड़ाई में सिर्फ जान जाती है। इसलिए समस्याओं को सुलझाने के लिए सिर्फ बातचीत ही एक विकल्प है। फारुख अब्दुल्ला के इस बयान के पर राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने एतराज जताते हुए कहा कि 1994 में सर्वसम्मति से ये पास हो चुका है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का ही हिस्सा है। इसलिए संवैधानिक तौर पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों अमेरिका दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने कश्मीर का मुद्दा उठाया था जिसपर अमेरिका ने कोई दखल ना देने का फैसला करते हुए दोनो देशों को बातचीत के जरिए समस्या का हल निकालने की सलाह दी थी।