शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है। वीरभद्र सिंह और उनके सहयोगियों को मनी लॉन्डरिंग के मामले में एजेंसी के समक्ष पेश होना है। इससे पहले ईडी ने वीरभद्र सिंह के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का एक मामला दर्ज किया था। वीरभद्र के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सितंबर में दर्ज एक आपराधिक मामले को संज्ञान में लेते हुए ईडी ने मनी लॉन्डरिंग रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप लगाए हैं. ईडी की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि वीरभद्र और उनके परिवार के सदस्यों ने 2009 और 2011 के बीच कैसे इतना धन एकत्र किया।