नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्र को सबसे खास जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) बिल को पास करवाना है। इस बिल को पास करवाने के लिए अब खुद प्रधानमंत्री ने पहल की है। जीएसटी पर सहमति बनाने के लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बातचीत का न्यौता भेजा है। यह मुलाकात आज शाम चाय पर होगी।
संविधान दिवस पर चर्चा के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में बोलेंगे, जिसे लेकर विपक्ष की नजर उनके भाषण पर बनी हुई है।इस बीच उन्होंने केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की है। इसके लिए कुछ पार्टियों ने अपनी सहमति जाहिर की है। वहीं केंद्रीय मेंत्री वैंकेया नायडू ने कहा है कि करीब तीस पार्टियां इस बिल को मौजूदा सत्र में पास कराने पर सहमत हैं। इस बिल के लागू होने का सबसे बड़ा फायदा आम आदमी को सीधे तौर पर मिलेगा। इस बिल को लेकर कल ही बसपा, एनसीपी और टीएमसी ने अपनी मंशा साफ कर दी थी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि उन्हें सरकार की तरफ से भरोसा दिलाया गया है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। लिहाजा वह इसको समर्थन देने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी ओर जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने जीएसटी पर कहा कि बहुमत होने के बाद भी सरकार फ्लोर मैनेजमेंट नहीं कर पा रही है।