नई दिल्ली। देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली नई दिल्ली में लुटेरों ने 22 करोड़ की लूट को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक गोविंदपुरी इलाके में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरे एक्सिस बैंक की कैश वैन लूटकर फरार हो गए। लूट की कुल रकम 22 करोड़ रुपए बताई जा रही है। लूट की खबर मिलते ही पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे की कोशिश शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।