कोरबा । बिग बी के समान शक्ल सूरत ने एक नई पहचान दी है। इस बदौलत लोगों से काफी ईज्जत और प्यार मिल रहा है जो सौभाग्य की बात है। कल्पतरु सेवा मिशन के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा पहुंचे सिने जगत के महानायक अमिताभ बच्चन के डूप्लीकेट झारखंड के पलामू जिला निवासी जाहिद खान ने पत्रकारों को बताया कि बिग बी के साथ काम करने का मौका मिला तो यह मेरा सौभाग्य होगा। व्यवसाय के सिलसिले में जमशेदपुर टाटा में 13 वर्षों से बसे जाहिद खान का मुंबई आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन से वे अक्सर मिलते रहते हैं, लेकिन जब पहली बार बिग बी से मिलने गए तो वे भी एकबारगी चौंक गए थे। बिग बी के समान शक्ल-सूरत को ऊपर वाले की देन बताते हुए कहा कि वे जहां भी जाते हैं लोग उन्हें देखने और मिलने उमड़ पड़ते हैं। वर्ष 2000 में जब कौन बनेगा करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने प्रारंभ की तब से वे उनके लुक में रहने लगे हैं। फिल्म लाइन में आने के सवाल पर कहा कि वर्ष 2003 से अब तक 4 फिल्मों दौलत की जंग, रुद्रा द टारजन, गुमराह और तु हऊ हमार में काम किया। अमिताभ बच्चन के साथ डबल रोल के सवाल पर कहा कि ऐसा मौका अब तक नहीं मिला है। फिलहाल वे फिल्म श्रद्धांजलि की शूटिंग के लिए जल्द ही मोतीहारी बिहार जाएंगे। कोरबा के सवाल पर कहा कि यहां के लोग बड़े अच्छे हैं और यहां का माहौल भी बेहतर है। यहां के लोगों का प्यार, मान, सम्मान मिला। (आरएनएस)