नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने असहिष्णुता के मुद्दे पर नरेन्द्र मोदी सरकार को गुरुवार को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि संविधान के जिन आदर्शों ने हमें दशकों से प्रेरित किया, उस पर खतरा मंडरा रहा है, उस पर हमले हो रहे हैं। संविधान के मूल आदर्शों व सिद्धांतों पर खतरा मंडरा रहा है। सोनिया ने राजग सरकार का नाम लिये बिना कहा कि हमें पिछले कुछ महीनों में जो कुछ देखने को मिला है, वह पूरी तरह से उन भावनाओं के खिलाफ है जिन्हें संविधान में रखा गया है।