नई दिल्ली। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर संसद में चर्चा के दौरान राजनाथ सिंह ने आमिर खान पर ताना कसा है। उन्होंने कहा कि उपेक्षा के बावजूद डॉ अंबेडकर ने देश छोडऩे की बात कभी नहीं की। डॉ. अंबेडकर के जरिये सरकार की तरफ से गृहमंत्री ने आमिर खान को जवाब दिया। आज लोकसभा में राजनाथ सिंह ने चर्चा के दौरान आमिर खान पर ताना कसते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर ने दलित होने के चलते बहुत उपेक्षा झेली होगी, लेकिन इसके बावजूद कभी किसी तीसरे देश में जाने की नहीं सोची। उनके इतना बोलते ही लोकसभा में विपक्ष ने इस पर सवाल खड़े कर दिए। अरुण जेटली ने भी साधा निशाना राजनाथ सिंह से पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भारत को असहनशील कहने वालों को जवाब में कहा कि भारत दुनिया का सबसे उदार लोकतंत्र है, जहां मतभेदों के साथ ही नकली मतभेदों के लिए भी काफी जगह है। उन्होंने आमिर के बयान पर प्रतिक्रिया देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि वह किसी एक शख्स के बयान पर टिपण्णी नहीं करेंगे।