नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। इसके हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष अहिष्णुता का मुद्दा उठाएगा और सरकार पर इसकी निंदा के लिए प्रस्ताव लाने के लिए दबाव बनाएगा। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संसद रचनात्मक और अर्थपूर्ण तरीके से चलना चाहिए। उधर, संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि सरकार संसद में असहिष्णुता पर चर्चा के लिए तैयार है। सरकार का ध्यान जीएसटी और संसद को सुचारू रूप से चलाने पर है। इसके लिए बुधवार को विपक्षी दलों से चर्चा की। माूलम हो कि संसद में इस बार मोर्चा खुद पीएम मोदी संभालेंगे।