लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव इन दिनों मध्य प्रदेश के माधवगढ़ में परिवार सहित सफारी का आनंद ले रहे है। सीएम अखिलेश परिवार के साथ पिछले दो दिन से माधवगढ़ में ठहरे है। सीएम अखिलेश ने परिवार के साथ बिताये इन पलों की फोटों ट्विीटर पर साझा की है। माधवगढ़ में उनके ठहरने का मकसद यह भी है कि वह सैफई में बन रहे लायन सफारी को उसी तर्ज पर और विकसित करना चाह रहे है।