लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से होगी। गुरुवार को बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 68 लाख से अधिक परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। बोर्ड सचिव शैल यादव ने बताया कि गुरुवार को परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं 21 दिसंबर से शुरू होंगी।