खेल डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहली पारी मेें कुल 215 रन बनाकर सिमट गई है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में चार के कुल स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। दक्षिण अफ्रीकी ओपनर स्टेन वेन जिल को अश्विन ने स्लिप में रहाणे के हाथों कैच कराया।
भारतीय ओपनर्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दी मगर शिखर धवन एक बार फिर से फेल हो गए। वो महज 12 रन पर आउट हुए। एल्गर ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। पहले विकेट के लिए धवन और विजय के बीच 50 रन की साझेदारी हुई। दक्षिण अफ्रीका को दूसरी सफलता मोर्कल ने दिलाई। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे मुरली विजय को 40 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। भारत का तीसरा विकेट पुजारा के तौर पर गिरा। पुजारा जमने की कोशिश ही कर रहे थे कि हारमर की धूमती गेंद पर वो गच्चा खा गए और 21 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। रहाणे को मोर्कल ने 13 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। मोर्कल ने रहाणे को अपना दूसरा शिकार बनाया। कप्तान कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और 22 रन पर मोर्कल की गेंद पर डेन विलास ने उनका कैच लपका। रोहित को पहली बार इस सीरीज में मौका दिया गया मगर वो इस मौके पर खरे नहीं उतर सके और मैच की पहली पारी में महज दो रन पर हारमर की गेंद पर कैच आउट हुए। बेहतरीन ब्ल्लेबाजी कर रहे जडेजा को 34 रन पर रबादा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं आठवें विकेट के रूप में साहा आउट हुए जिनको हार्मर ने डुमिनी के एक शानदार कैच के जरिए पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद आठवें विकेट के रूप में ताहिर ने अश्विन को बोल्ड किया जबकि अंतिम विकेट अमित मिश्रा के रूप में गिरा जो कि हार्मर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए।