वाराणसी। यूपी के राज्यपाल राम नाइक विवादित बयान देकर फिर फंस गए हैं। उन्होंने यूपी-बिहार के लोगों को कथित तौर पर झाड़ू-पोछा लगाने वाला करार दे दिया और उन्होंने कहा कि पेंशन देश के लिए बोझ है।
उन्होंने कहा कि अमरीका, इंग्लैंड के अस्पतालों में भी डॉक्टर, नर्स भातरीय ही होते हैं। यूपी-बिहार के लोग अमरीका-इंग्लैंड के अस्पतालों में झाड़ू-पोछा लगाते मिल जाएंगे। वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने पेंशनधारियों को बोझ बताते हुए यह तक कहा कि आने वाले सालों में पेंशन देने में सरकार को राजस्व की कमी से जूझना पड़ेगा। राम नाइक महाराष्ट्र के हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही आरएसएस से भी जुड़े हैं। वे खुद भी उम्रदराज ही हैं।