विशेष संवाददाता,
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बसपा मुखिया मायावती पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार कलेक्टर है और प्रदेश की सरकार पटवारी। इसलिए दिल्ली पर कब्जा किए बिना प्रदेश का विकास संभव नहीं है। सपा मुखिया ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहाकि दलित की बेटी ऊंची जाति का काम करती है। सपा सरकार के हर काम में रूकावट डालना ही अपनी शान समझती है। मुलायम आज पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मायावती ने पिछड़ों का ही काम रोका है। सपा ने ही दलितों और पिछड़ों का सपना पूरा कर रही है। उन्होने कहा कि बसपा ने प्रदेश का बहुत नुकसान किया है जिसकी भरपाई करने में सपा सरकार को बहुत समय लग गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना कलेक्टर से करते हुए कहाकि दिल्ली सरकार कलेक्टर है। कलेक्टर को हटाने का काम समाजवादी पार्टी को ही करना है। लखनऊ के साथ जबतक दिल्ली में सपा की सरकार नहीं होगी तब तक प्रदेश का विकास नहीं होगा। मुलायम ने कहा कि सरकार ने अपने सभी वादे पूरे किए है। राज्य सरकार गरीबों और किसानों के लिए काम कर रही है। इस मौके पर उन्होंने कहाकि अपाहिजों को सुविधा दी जाएगी इसके लिए राज्य सरकार काम कर रही है।