सिंगापुर। पीएम नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर एक्सपो में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय भारत के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। और दुनिया को भारत के प्रति किसी को कोई आशंका नहीं है। मोदी ने कहा कि सिंगापुर से लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस देश ने पिछले पचास सालों में कितनी तरक्की कर ली है इस बात को कई झुठलता नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया के साथ साथ भारत में भी बदलाव देखने को मिल रहा है भारतीयों का मिजाज भी बदल रहा है, जो भारतीय ट्रेन में सीट छोडऩे को तैयार नहीं होते वो अब सब्सिडी छोड़ रहे हैं। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि ना हम आंख झुकाकर बात करेंगे ना आंख दिखाकर, हम आंखों में आंखें मिलाकर बात करेंगे और आज हिंदुस्तान विश्वास से भरा हुआ है जो आंख से आंख मिलाकर बात करता है।
पीएम मोदी ने एफडीआइ पर बोलते हुए कहा कि जब से एनडीए सरकार बनी है तब से एफडीआइ में 40 फीसद बढ़ोतरी हुई है। पीएम मोदी के लिए एफडीआई का मतलब फस्र्ट डेवलप इंडिया है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत में भारी मात्रा में निवेश करने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि मेरे लिए रेलवे देश के ट्रांसफोर्मेशन का इंजन है। इसीलिए हमने पहली बार रेलवे को 100 फीसदी एफडीआई के लिए खोल दिया। एजेंसी