वाराणसी। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) में निरुद्ध वाराणसी से कांग्रेस के विधायक अजय राय को फिलहाल राहत नहीं मिली है। अब उनके मामले में अगली सुनवाई आठ दिसम्बर को होगी। वाराणसी में संतों पर लाठीचार्ज के विरोध में निकली अन्याय प्रतिकार यात्रा बवाल के आरोपी कांग्रेस विधायक अजय राय की आज फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ सेंट्रल जेल से वाराणसी के कोर्ट में आज पेशी थी। अजय राय के साथ अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई के मामले में भी आज सुनवाई थी। अन्याय प्रतिकार यात्रा बवाल के बाद रासुका में निरुद्ध विधायक अजय राय को कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया