बिजनेस डेस्क। नेस्ले इंडिया ने मंगलवार को बताया कि उसने उत्तराखंड में पंतनगर के अपने कारखाने से मैगी का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी का यह चौथा कारखाना है जहां से इस लोकप्रिय नूडल का उत्पादन शुरू हुआ है। विवादास्पद पाबंदी के बाद नेस्ले ने नौ नवंबर को मैगी ब्रांड नूडल देश के विभिन्न राज्यों के बाजारों में पेश करना शुर किया है। अभी तक कर्नाटक के नंजनगुडा, पंजाब के मोगा और गोवा के बिचोलिम कारखाने में इसका उत्पादन दोबारा शुरू किया था। अब इसमें पंतनगरन कारखाना भी जुड़ गया है। नेस्ले इंडिया के बयान में कहा गया है, पिछले कुछ सप्ताह से नेस्ले राज्य सरकार (उत्तराखंड) के अधिकारियों से संपर्क कर इसकी अनुमति ली थी।