लखनऊ। देश में रीयल एस्टेट क्षेत्र में निजी पक्षों द्वारा निवेश के मामले में उत्तर प्रदेश और गुजरात ने लम्बी छलांग लगायी है और देश में पिछले एक दशक के दौरान इस क्षेत्र में आकर्षित किये गये 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश में इन दोनों राज्यों तथा महाराष्ट्र का योगदान 50 फीसद से अधिक है। एसोचैम के ताजा अध्ययन रीयल एस्टेट निवेश राज्य स्तरीय विश्लेषण के मुताबिक वित्त वर्ष 2004-05 से 2014-15 के बीच रीयल एस्टेट क्षेत्र में निजी पक्षों के निवेश के मामले में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 0.1 प्रतिशत से 16 फीसद हो गयी है। इसके अलावा गुजरात ने भी पिछले एक दशक में इस क्षेत्र में निजी निवेश के मामले में 10 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया है। अध्ययन के मुताबिक पिछले एक दशक में निजी निवेश के मामले में महाराष्ट्र के प्रदर्शन में गिरावट आयी है। वर्ष 2004-05 में जहां इसकी हिस्सेदारी 25.5 प्रतिशत थी, वहीं वित्त वर्ष 2014-15 में इसका योगदान 22 प्रतिशत ही रहा। एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि उत्तर प्रदेश में रीयल एस्टेट क्षेत्र में कुल आकर्षित निवेश में निजी पक्षों की 98 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उसके बाद गुजरात (92 प्रतिशत) तथा महाराष्ट्र (89 . 5 फीसद) की बारी आती है। उन्होंने बताया कि एसोचैम के आर्थिक अनुसंधान ब्यूरो की यह अध्ययन रिपोर्ट कहती है कि वित्त वर्ष 2004-05 से 2014-15 तक पूरे देश में रीयल एस्टेट क्षेत्र में आकषिर्त कुल 14 लाख करोड़ रपये के निवेश में निजी क्षेत्र की 85 प्रतिशत तथा सार्वजनिक क्षेत्र की 15 फीसद हिस्सेदारी रही है।