लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी रहेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्री गंगा आरती देखने के साथ रात्रि भोज में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के आगमन को लेकर वाराणसी का जिला प्रशासन काफी पसोपेश में है। 12 दिसंबर को ही प्रदेश में ग्राम प्रधान के चुनाव की मतगणना भी है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सूचना दिल्ली से वाराणसी प्रशासन को मिली। विदेश मंत्रालय से इसकी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राजमणि यादव ने पीएमओ से सम्पर्क साधा और विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी की पुष्टि की। पीएमओ ने जैसे ही सूचना की पुष्टि की प्रशासन ने आनन-फानन में मंडल और जिले के आला अधिकारियों की बैठक बुलायी। बैठक का एजेंडा ग्राम प्रधान चुनाव की मतगणना और वीवीआइपी के काशी आगमन पर की जाने वाली मुकम्मल व्यवस्था पर केंद्रित रहा। जिला प्रशासन को प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री द्वय 12 दिसंबर को दोपहर बाद 3.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। रात में प्रधानमत्री मोदी जापान के पीएम शिंजो आबे के सम्मान में होटल ताज गेटवे में रात्रिभोज देंगे। रात्रिभोज के बाद दोनों प्रधानमत्री वापस लौट जाएंगे।