आप की बैठक आज: केजरीवाल का कार्यकाल 26 को खत्म

aapनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज दिल्ली में होगी। इस बैठक में पार्टी के संयोजक पद का फैसला किया जा सकता है। इस दौरान सरकार के कामकाज पर भी चर्चा की जाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक का फैसला गौरतलब है कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक पार्टी का नया राष्ट्रीय संयोजक या दोबारा अरविंद केजरीवाल को चुनने का फैसला इस बैठक के दौरान लिया जा सकता है। 7 विधायकों को वोट का अधिकार इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के रिक्त पदों को भरने का फैसला भी इस बैठक में किया जा सकता है।