लखनऊ। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के 76वें जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर निलंबित आइजी अमिताभ ठाकुर ने राज्यपाल को पत्र लिखकर शिकायत की है। अमिताभ ने सैफई में मनाये गये समारोह में सरकारी साधन और राजकोष के धन के भारी दुरुपयोग का आरोप लगाया है। ईमेल के जरिये भेजी शिकायत में अमिताभ ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम में तीन हजार सरकारी कर्मी मात्र सफाई व्यवस्था के लिए लगाये गये थे जबकि 15 जिलों की फोर्स सुरक्षा के लिये लगायी गयी थी। अमिताभ ने कहा कि 10 नवंबर को पत्र लिखकर इस सिलसिले में मुख्यमंत्री को भी आगाह किया था। उन्होंने इस मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।