खेल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में प्रस्तावित क्रिकेट सीरीज होना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि की कोई खबर सामने नहीं आई है। मगर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए करार को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच सीरीज खेली जाना लगभग तय है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले वर्ष जब 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने का करार हुआ था। भारत ने आइसीसी में पाकिस्तान का समर्थन हासिल करने के लिए उसके साथ एक समझौता किया था, जिसके आधार पर दोनों देशों के बीच एक निश्िचत संख्या में सीरीज खेलना तय है। खबरों के अनुसार बीसीसीआइ ने आइसीसी में अपने समर्थन के लिए पीसीबी को धमकी दी थी कि अगर वो आइसीसी में भारत को समर्थन नहीं करता है तो भारत-पाक सीरीज नहीं हो पाएगी। इस करार में उस समय के दोनों बोर्ड के अध्यक्षों का हस्ताक्षर भी है।
एजेंसियां