लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर सपा सरकार को जर्बदस्त तरीके से घेरा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. मनोज मिश्र ने सपा सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर हमला करते हुए कहा कि दिन दहाड़े स्टेट बैंक की लूट सपा सरकार के मुंह पर जोरदार तमाचा है। पूरा प्रदेश अपराधियों के आंतक से थर्रा रहा है। प्रदेश की राजधानी पर अपराधियों का राज चल रहा है।
प्रवक्ता डा. मिश्र ने कहा कि जब दिन दहाड़े अपराधी गार्ड की हत्या कर बैंक लूट रहे है तो प्रदेश की हालात का अन्दाज लगाया जा सकता है। एक दो दिन पहले ही बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रतापगढ़ में इसपेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नमन तथा अज्ञात युवती की हत्या कर दी गई और पुलिस उसे एक्सीडेण्ट बताती रही। हत्या को एक्सीडेंट बताना राजधानी पुलिस की कार्यक्षमता का नया आयाम है। अपराधी पूरे प्रदेश में अपराध का आतंक कायम हुए है। राजधानी तक अपराधियों के आतंक से थर्रा रही है। डा. मिश्र ने सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब अपराधी दिन-दहाड़े अपराध कर रहे है। लखनऊ में ही हत्या या लूट की वारदाते दिन दहाड़े हो रही है। एटीएम लूट और हत्याकाण्ड का खुलासा अभी तक राजधानी पुलिस नहीं कर पाई। पूरा प्रदेश हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाओं से त्रस्त है।