नेशनल डेस्क। मलेशिया दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे। यहां भारतीय समुदाय पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी पहले ही कर चुका है। इंग्लैंड के विम्बले स्टेडियम की ही तरह पीएम मोदी यहां भारतीयों को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए मलेशिया के करीब 90 सांस्कृतिक और सामुदायिक संगठनों ने तैयारी की है, जिसमें प्रवासी भारतीय भी शामिल हैं। मलेशिया इंटरनेशनल एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर ने इस कार्यक्रम में हजारों लोगों के पहुचंने की उम्मीद जताई है। वेलकम पार्टनर्स चेयरमैन तान श्री किशु तिराथरई का कहना है कि पीएम मोदी का यह पहला मलेशिया दौरा है और यहां का भारतीय समुदाय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के दौरे को यादगार बनाना चाहता है। प्रधानमंत्री आसियान और पूर्वी एशिया समिट के लिए कुआलालंपुर में हैं और यह समिट 27 नवंबर तक चलेगा। किशु ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा से भारत और मलेशिया के पहले से ही मजबूत रिश्तों को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि मलेशिया सरकार की ओर से आयोजित कई अन्य कार्यक्रम भारत और मलेशिया दोनों देशों के उद्योगपतियों को दोनों देशों में निवेश का अच्छा अवसर देंगे। बता दें सोमवार शाम मोदी सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे।