तेजस्वी का ट्विीट: कवर से न लगाएं किताब का अंदाजा

TEJASVI YADAV

पटना। देश के सबसे युवा डिप्टी सीएम बने तेजस्वी यादव ने अपने आलोचकों को ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा है कि लोग किताब का अंदाजा उसके कवर से न लगाएं। तेजस्वी ने शनिवार शाम नवनियुक्त कैबिनेट की पहली बैठक से पहले ट्विटर पर अपने आलोचकों को यह जवाब दिया है। गौरतलब है कि पहली बार विधायक बने 26 साल के तेजस्वी यादव को बिहार का डिप्टी मुख्यमंत्री बनाया गया है। तेजस्वी को पथ निर्माण, भवन निर्माण और पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण मंत्रालय भी दिया गया है। उनके बड़े भाई तेज प्रताप को स्वास्थ्य, लघु सिंचाई और पर्यावरण मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। तेज प्रताप ने अपने शपथ ग्रहण के दौरान अपेक्षित का उच्चारण उपेक्षित कर दिया था जिसके बाद उन्हें दोबारा शपथ दिलाया गया। इस बात की भी सोशल मीडिया पर काफी खिल्ली उड़ाई गई।