बिजनेस डेस्क। भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रेज लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा है। देश की सबसे बड़ी कम्पनी मारुति सुजुकी भी जल्द अपना एसयूवी मॉडल बजार में उतार रही है। हालाकी मारुति सुजुकी की इस नई कार को भारत के एक डीलर शोरूम में देखा गया। इस कार को पहली बार 2014 में पेरिस मोटर शो में देखा गया था। प्रोडक्शन रेडी विट्रा को आईवी-4 कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। आईवी -4 में एक्सए अल्फा का उपयोग किया गया है। किंतु ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में उतारी जाने वाली गाड़ी का नाम विट्रा होगा ना की एक्सए अल्फा। विट्रा में 1.3-लीटर डीडीआईएस का इंजन लगाया गया है जिसका उपयोग कंपनी स्वीफ्ट डिजायर, एस क्रास और सियाज में भी करती है। ये कार अगले साल फरवरी में लॉन्च होगी। इसकी अनुमानित कीमत 7 से 10 लाख रुपए माना गया है। एजेंसी