लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि चम्बल सफारी लॉज, जरार बाह आगरा में आगामी 4 से 6 दिसम्बर तक वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता व प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश बर्ड फेस्टिवल-2015 का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, ताकि देश विदेश के अधिक से अधिक पर्यटक एवं आगन्तुक भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि वृहद स्तर पर आयोजित बर्ड फेस्टीवल का उद्घाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनेे कर कमलों से करेगें। उन्होंने कहा है कि इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के अतिरिक्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एवं प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आस-पास रोड शो का भी आयोजन कराया जाये। उन्होंने कहा कि बर्ड फेस्टिवल में आने वाले पर्यटकों एवं पक्षी प्रेमियों को छोटी-छोटी टुकडिय़ों में बांटकर चम्बल वन्य जीव विहार के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण गाईड के माध्यम से कराया जाये, ताकि उनको अधिक से अधिक जानकारियां सुगमता से उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले पर्यटकों द्वारा प्रस्तुत फोटोग्राफ्स के आधार पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जाये एवं चयनित फोटोग्राफ्स को पुरस्कृत किया जाये, ताकि वन्य जीव संरक्षण के सम्बन्ध में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी बढ़ सके।