पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास में मेजबान की भूमिका थे। मेजबानी भी ऐसी-वैसी नहीं। देश के दिग्गज राजनेता हाई-टी पर मुख्यमंत्री आवास में मौजूद थे।एक अणे मार्ग के जिस हिस्से में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निवास हुआ करता था उसके सामने वाले लॉन में हाई-टी का प्रबंध किया गया था। गांधी मैदान में शाम सवा तीन बजे के करीब शपथग्रहण कार्यक्रम समाप्त हो गया।वहां से सारे दिग्गज तय कार्यक्रम के अनुसार एक अणे मार्ग पहुंचने लगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कुछ वरिष्ठ सहयोगियों के साथ वहांमौजूद थे। हाई-टी में पहुंचे नेताओं ने नीतीश कुमार को बधाई देनी शुरू की।शपथग्रहण की चर्चा से इतर राष्ट्रीय परिदृश्य पर चर्चा शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा- नीतीश जी अब आपको राष्ट्रीय स्तर पर फिर से आना चाहिए।तत्काल उमर अब्दुल्ला ने जोड़ा- दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी को रोका और यहां नीतीश कुमार और लालूजी ने। सभी फिर देश की राजनीतिक स्थिति पर एक नए विकल्प पर बात करने लगे। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने भी इसी तरह की बातें की। हाई-टी में ही ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोशाला ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने काफी देर तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी बातें की।यह पहला मौका था जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बिहार के मुख्यमंत्री आवास में थे। उन्होंने भी अन्य राजनीतिक दिग्गजों के साथ राष्ट्रीय परिदृश्य पर बातें कीं। हाई-टी के दौरान फोटोग्राफी भी हुई।जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व शपथग्रहण में अन्य प्रदेशों से आए दिग्गज भी इस मौके पर मौजूद थे। शुभकामना के साथ सभी घंटे डेढ़ घंटे के अंदर एयरपोर्ट के लिए निकल गए।