बिजनेस डेस्क। कार निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने अपनी नई रेंज रोवर इवोक भारत में पेश कर दी है जिसकी कीमत 47.1 लाख रुपए और 63.2 लाख रुपए के बीच है। नए इवोक में डिजाइन और तकनीक की कई खूबियां हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष रोहित सूरी ने कहा कि इवोक को पेश किए जाने के बाद से इसने उद्योग में कई बेंचमार्क स्थापित किए हैं। सूरी ने कहा कि हमें नए इवोक के लिए लांचिंग से पहले ही 125 बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं। जेएलआर ब्रांडों को लेकर यह भरोसा आगे भी बना रहेगा। इसमें फेसलिफ्ट रेंज रोवर इवोक केवल 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा गया है। यह इंजन 187 एचपी का पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। नई जगुआर लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक को चार वेरियंट जैसे- प्योर, एसई, एचएसई तथा एचएसई डाइनामिक में उतारा गया है। यह कार लेने वाले ग्राहकों को तीन साल का सर्विस प्लान या तीन साल अथवा 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। इस लग्जरी एसयूवी कार की शुरूआती कीमत 47.1 लाख रूपए (एक्स-शोरूम मुंबई) रखी गई है।