वाराणसी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का उद्घाटन करने से वंचित भाजपा सांसद महंत आदित्य नाथ ने सारा ठीकरा शासन-प्रशासन पर फोड़ा है। वाराणसी में रोके गए सांसद ने शासन-प्रशासन को समाजवादी पार्टी का चपरासी तक कह डाला। वाराणसी से इलाहाबाद जाने से रोके गए महंत आदित्यनाथ ने मीरजापुर रवाना होने से पहले कहा कि सपा सरकार ने इलाहाबाद जाने से रोका है। उन्होंने से कहा कि मुझे इलाहाबाद में छात्रसंघ का उद्घाटन करने जाना था। प्रशासन ने सपा सरकार के कहने पर मुझे मेरे अधिकार से वंचित किया है। इलाहाबाद विवि प्रशासन को मुझे वहां आने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सपा सरकार नहीं चाहती कि मैं वहां जाऊं। वाराणसी के ही टकटकपुर में हिंदू युवा वाहिनी के एक कार्यकर्ता के घर सुबह नाश्ता करने के दौरान पुलिस अधिकारी पहुंचे और गोरखपुर के सांसद महंत आदित्यनाथ को आज के दिन इलाहाबाद जाने से रोका। इस दौरान योगी और पुलिस से कहासुनी भी हुई। आदित्यनाथ ने कहा कि वहां पर इलाहाबाद प्रशासन को क्यों दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सपा के चपरासी की तरह काम कर रहा है। मेरे दौरे से विश्वविद्यालय को कोई दिक्कत नहीं है।वाराणसी में कल एक कार्यक्रम में पधारे सांसद आदित्यनाथ आज सुबह इलाहबाद रवाना हो रहे थे। इलाहाबाद में उनको छात्रसंघ का उद्घाटन करना था। इलाहबाद के प्रशासन के अनुरोध पर वाराणसी प्रशासन ने सांसद को आज वाराणसी में ही रोक लिया। इस प्रक्रिया में वाराणसी के तकतकपुर में पुलिस प्रशासन और योगी के बीच काफी देर तक नोकझोक भी हुई। इसके बाद योगी विंध्याचल के लिए रवाना हो गये।