नई दिल्ली। इंदिरा गांधी की 98वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हल्ला बोला। राहुल ने कहा मेरे ऊपर कई तरह के आरोप लगाए गए है तो फिर क्यों नहीं मेरे खिलाफ जांच कराई जाती है। मोदी इस वक्त प्रधानमंत्री है और सभी जांच एजेंसियां उनके ही अंदर में है। अगर मेरे खिलाफ कुछ गलत मिलता है तो मुझे जेल में डाल देना चाहिए। मैं डर नहीं रहा हूं। मैं गरीबों के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा। राहुल ने कहा मुझमें बिल्कुल भी डर नहीं है। इंदिरा गांधी हमेशा लोगों को एक साथ लाने में विश्वास करती थी इसलिए हम भी लोगों की एकता को बढ़ावा देने पर जोर देते हैं। आरएसएस की तरह हम लोगों को आपस में नहीं बांटते हैं। राहुल ने कहा कि मैं पीछे नहीं हटूंगा बल्कि हिंदुस्तान के लिए, किसानों के लिए और मजदूरों के लिए लड़ता रहूंगा। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा आज भी देश के किसान इंदिरा गाधी को अपनी मां की तरह ही याद कर रहे हैं। वे हमारे देश के करोड़ों लोगों की मांग थी।