होंडा की नई बाईक आज होगी अवतरित

cbr hondaबिजनेस डेस्क। जापान की दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपनी नई बाइक आज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस बाइक को ऑफिशियल तौर पर 19 नवंबर को लॉन्च करेगी। होंडा अपनी इस नई बाइक को सीबी शाइन स्मार्ट पावर के नाम से लेकर आई है। खबर है कि होंडा की यह नई बाइक सीबी शाइन की जगह लेगी। नई होंडा सीबी शाइन स्मार्ट पावर में स्टार्ट और स्टॉप बटन की भी सुविधा दी गई है। इसके अलावा इसमें कई सारे नए फीचर्स भी जोडे है। इसमें नया हेडलाइट काउल, नया टेल लैंप, ब्लैक ग्रैब रेल, फुल चेन कवर और क्लियर लेंस इंडिकेटर लगाया गया है। होंडा सीबी शाइन स्मार्ट पावर में 125 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है।
एजेंसियां