दिल्ली सरकार कैबिनेट ने पास किया जनलोकपाल बिल

kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दिल्ली का जनलोकपाल बिल पेश किया जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार को हंगामे के बीच शुरू हुआ जहां विहिप के दिवंगत नेता अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि देने की भाजपा विधायकों की मांग का आप विधायकों ने विरोध किया और विधानसभा अध्यक्ष ने उसे खारिज कर दिया। जनलोकपाल बिल पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी। इसके लिए उन्होंने उन सभी लोगों को बधाई दी है जिन्होंने जन लोकपाल बिल के लिए रात-दिन जाग कर बिताए थे। सत्र की शुरूआत पेरिस आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई और उसके बाद विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने सिंघल को श्रद्धांजलि देने की मांग उठाई।