लखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भारत सरकार से वाराणसी और भुवनेश्वर के बीच वायु सेवा प्रारम्भ करने के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजापति राजू पूसापति को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने पत्र में केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि वाराणसी और पुरी देश ही नहीं बल्कि विश्व भर के तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों के आकर्षण के केन्द्र हैं, जहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि वाराणसी और भुवनेश्वर को वायु सेवा से जोड़ दिया जाए तो इससे तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को अत्यन्त सुविधा होगी। साथ ही, दोनों शहरों में पर्यटन सम्बन्धी इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं रोजगार के अवसर भी बढ़ सकेंगे। उड़ीसा के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल पुरी में उत्तर प्रदेश से जाने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक गेस्ट हाउस स्थापित करने के उद्देश्य से अखिलेश यादव ने उड़ीसा सरकार से पुरी में नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यदि उड़ीसा सरकार उत्तर प्रदेश को नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करा देगी तो राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की सुविधा के लिए वहां एक गेस्ट हाउस निर्मित करा देगी। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार उड़ीसा सरकार को वाराणसी में इसी प्रकार एक नि:शुल्क भूखण्ड उपलब्ध करा देगी, जिस पर उड़ीसा राज्य अपने पर्यटकों के लिए गेस्ट हाउस निर्मित करा सकेगा। इस प्रकार से दोनों राज्यों के मध्य पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा।